क्रिकेट टीम के दौरे से पहले पाकिस्तान पहुंचा न्यूजीलैंड का सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 03:22 PM (IST)

लाहौर : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अप्रैल में होने वाली टी20 श्रृंखला के लिए पाकिस्तान दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायज लेने के लिए उसका एक प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंच गया है। इस प्रतिनिधिमंडल में न्यूजीलैंड क्रिकेट के दो सदस्य और एक स्वतंत्र सुरक्षा विशेषज्ञ शामिल है। 

यह प्रतिनिधिमंडल लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद का दौरा करने के लिए सप्ताहांत में यहां पहुंचा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की श्रृंखला अप्रैल में लाहौर और रावलपिंडी में खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा, ‘सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल मैच स्थलों और उन होटलों का दौरा करेगा जहां टीम को ठहरना है। वह टीम की सुरक्षा योजना को लेकर सरकार और सुरक्षा अधिकारियों से भी जानकारी लेगा।' प्रतिनिधिमंडल में न्यूजीलैंड खिलाड़ी संघ के सीईओ भी शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News