NZ v IND : भाग्य को दोष देते हुए बोले मुनरो- भारत बना लेता है वापसी का मौका

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 08:24 PM (IST)

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने फिर से जीत की स्थिति में होने के बावजूद मैच गंवाया लेकिन सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने भारत को जीत का श्रेय दिया और कहा कि वे हमेशा वापसी का मौका बना देते हैं। 

मुनरो ने न्यूजीलैंड की सुपर ओवर में हार के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यही क्रिकेट है। हमने दोनों मैचों में खुद को जीत की स्थिति में रखा था लेकिन भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फार्म में है और जिस तरह की क्रिकेट वह खेल रही है वह हमेशा वापसी का रास्ता निकाल लेती है। इसके बाद सुपर ओवर में थोड़ा भाग्य की भी बात होती है। यह किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है। '' उन्होंने कहा, ‘‘हमने दो मैच अपने हाथों से गंवा दिये। कुछ खिलाड़ी वास्तव में आहत हैं लेकिन हमारी टीम मजबूत है और हम वापसी करेंगे। उम्मीद है कि रविवार को हम जीत दर्ज करेंगे।' 

मुनरो ने कहा कि उन्हें जो लक्ष्य मिला था उससे वे खुश थे। उनके और टिम सीफर्ट के बीच दूसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी से एक समय वे आसान जीत की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गंवाने से उनकी जीत की संभावना कम हो गई। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे शुरू से ही आक्रामक रवैया अपना चाहिए था। ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने ईडन पार्क पर पहले मैच के बाद मेरे लिये बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने मेरे लिये सीधी गेंदें की तथा दो खिलाड़ी लेग साइड में रखे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News