NZ v IND 1st Test : तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बोले अश्विन- लक्ष्य देना अभी काफी दूर

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 03:34 PM (IST)

वेलिंगटन : भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि पहले टेस्ट में लक्ष्य देना अभी काफी दूर है और इसके लिए अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को मददगार पिच पर न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने चौथे दिन पहले सत्र में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

अश्विन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हालांकि पिच पहले दिन की तरह नहीं हैं लेकिन वे दूसरी पारी में अच्छी लेंथ से धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने हमारे लिए मुश्किल पैदा की और हमारे लिए टेस्ट अभी शुरू हुआ है। उन्होंने 65 ओवर गेंदबाजी की है और हमें देखना होगा कि वे कल कैसी गेंदबाजी करते हैं क्योंकि हमें सुबह में एक और सत्र तक बल्लेबाजी करनी होगी।' यह पूछने पर कि चौथी पारी में कितने लक्ष्य का बचाव किया जा सकता है। अश्विन ने इस संबंध में कहा, ‘‘मैं इसे सरल रखना चाहूंगा और यह नहीं कहूंगा कि इसे हासिल किया जा सकता है, इसे नहीं। अभी छह सत्र और खेले जाने हैं और हम ऐसी स्थिति में भी नहीं हैं कि हम कह सकें कि बचाव करने के लिये क्या अच्छा स्कोर है।'

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए, तो इसके करीब बनाने से क्या भारत के पास मौका बन सकता है। इस पर अश्विन ने कहा, ‘लेकिन यह भी अभी बहुत दूर है और ईमानदारी से कहूं तो हमें हर गेंद को खेलना होगा क्योंकि अभी पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है।' उन्होंने कहा, ‘हमें प्रत्येक सत्र, प्रत्येक घंटे के हिसाब से खेलना होगा। हम भले ही कितना भी छोटा लक्ष्य बना सकें, हमारे लिये बेहतर होगा। उन्होंने (रहाणे और विहारी) अच्छी बल्लेबाजी की है। हमें इसी तरह बल्लेबाजी करना जारी रखना होगा। वे क्रीज पर जमे हुए हैं और जानते हैं कि विकेट कैसा है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News