ODI Series : भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर हासिल की अजेय बढ़त

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 06:52 PM (IST)

वड़ोदरा : पूनम राउत (65) और कप्तान मिताली राज (66) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले को पांच विकेट से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 247 रन बनाए। भारतीय टीम ने दो ओवर शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेली ली (40) और लौरा वोलवार्डट (69) ने पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरूआत दिलाई। वोलवार्डट ने 98 गेंद की पारी में सात चौके लगाए। अंतिम ओवरों में मिगनान डु प्रीज (44) और लारा गुडाल (38) ने तेजी से रन जुटाए जिससे टीम 247 के स्कोर तक पहुंच सकी। भारतीय टीम के लिए शिखा पांडे, एकता बिष्ट और पूनम यादव ने दो-दो विकेट लिए।

भारतीय टीम ने संयमित तरीके से लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया लेकिन प्रिया पूनिया (20) और जेमिमा रौद्रिगेज (18) की सलामी जोड़ी सधी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाई। इसके बाद मिताली और पूनम ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया। मिताली ने 82 गेंद की पारी में 8 चौके लगाए जबकि पूनम ने 92 गेंद की पारी में 7 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।

तीन गेंद के अंदर (40वें और 41वें ओवर में) दोनों का विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की लेकिन हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंद में 39 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। अयाबोंगा खाका दक्षिण अफ्रीकी टीम की सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर तीन विकेट चटकाये। श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News