ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन का गुवाहाटी में भव्य स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 04:16 PM (IST)

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यहां गुरुवार को ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन का हवाई अड्डे पहुंचने पर शानदार स्वागत किया। इसके बाद उन्हें दोपहर को राज्य सरकार की ओर से आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्व के साथ गुवाहाटी हवाई अड्डे पर हमारी स्टार ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन का स्वागत कर बहुत अच्छा लगा।

उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में अपनी सफलता के साथ एक अरब सपनों को प्रज्वलित किया है और विश्व स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल करने की ख्वाहिश रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। लवलीना शाम को राज्यपाल जगदीश मुखी से भी मिलेंगी और बाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली लौटेंगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओलंपिक पदक विजेताओं से मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में महिला वेल्टरवेट (69 किग्रा) मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News