कोविड 19 के चलते ओलंपिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ रद्द

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 04:59 PM (IST)

 

तोक्यो: तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने गुरूवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अगले महीने होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है जिसमें काबुकी की परफार्मेंस और ओपेरा होना था। 

इससे पहले मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से बातचीत के बाद तोक्यो ओलंपिक अगले साल तक टालने का फैसला किया। तोक्यो 2020 निप्पोन फेस्टिवल 18 अप्रैल को होना था। इसमें जापान के काबुकी अभिनेता एबिजो इचिकावा और इटली तथा उरूग्वे के ओपेरा सिंगर्स को भाग लेना था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News