शोएब अख्तर के भारत-पाक सीरीज वाले सुझाव पर बोले कपिल देव- भारत को पैसों की जरूरत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली : महान क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) ने गुरूवार को शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के कोविड-19 महामारी के लिए धन जुटाने के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के सुझाव को खारिज करते हुए कहा कि भारत को धन की जरूरत नहीं है और क्रिकेट मैच के लिये जिंदगियों का जोखिम लेने की जरूरत नहीं है। अख्तर ने बुधवार को पीटीआई से बात करे हुए बंद स्टेडियम में श्रृंखला कराने का प्रस्ताव दिया था और कपिल ने कहा कि यह संभव नहीं है।

भारत पाकिस्तान सीरीज पर कपिल देव का बयान 

Shoaib Akhtar photo, Shoaib Akhtar images

कपिल ने पीटीआई से कहा, ‘उनकी अपनी राय है लेकिन हमें धन जुटाने की जरूरत नहीं है। हमारे पास काफी है। हमारे लिये इस समय एक चीज अहम है कि हमारा प्रशासन मिलकर इस संकट से कैसे निपटता है। मैं टीवी पर राजनेताओं के काफी आरोप प्रत्यारोप देख रहा हूं और यह भी रूकना चाहिए।' उन्होंने कहा, ‘वैसे भी बीसीसीआई ने इस महामारी के लिये काफी बड़ी राशि (51 करोड़ रूपये) दान दी है और अगर जरूरत पड़ती है तो वह इससे भी ज्यादा दान दे सकता है, उसे इस तरह धन जुटाने की जरूरत नहीं है।'

क्रिकेट मैच आयोजित करने की संभावना 

Kapil Dev photo, Kapil Dev images

विश्व कप विजेता टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हालात के इतनी जल्दी सामान्य होने की संभावना नहीं है और क्रिकेट मैच आयोजित करने का मतलब है कि अपने क्रिकेटरों को जोखिम में डालना जिसकी हमें जरूरत नहीं है।' कपिल ने कहा कि कम से कम अगले छह महीनों तक क्रिकेट मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा, ‘यह जोखिम लेने के लायक नहीं है। और आप इन तीन मैचों से कितनी राशि जुटा सकते हो। मेरे विचार से आप अगले पांच से छह महीनों तक क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं सकते।'

कोरोना वायरस का असर 

Kapil Dev photo, Kapil Dev images

उन्होंने कहा कि इस समय ध्यान सिर्फ जिंदगियां बचाने पर और गरीबों की देखभाल करने का होना चाहिए जिन्हें लॉकडाउन में काफी मुश्किल हो रही है। कपिल ने कहा, ‘जब चीजें सामान्य हो जाएंगी तो क्रिकेट शुरू हो जाएगा। खेल देश से बड़ा नहीं हो सकता। इस समय गरीबों की देखभाल की जरूरत है, उनके साथ इस लड़ाई में जो लोग लगे हैं जैसे अस्पताल के कर्मचारी, पुलिस और अन्य लोग।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News