भारत vs ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू, इतने में मिलेगा टिकट
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 04:48 PM (IST)
खेल डैस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद अब 17 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में होगा। क्रिकेट विश्व कप से पहले दोनों देशों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। ऑस्ट्रेलिया का वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड अच्छा रहा है लेकिन वह अभी स्टार प्लेयरों की चोटों से जूझ रहा है। भारतीय खिलाड़ी भी फॉर्म में हैं लेकिन गेंदबाजी विभाग में क्या होगा, इस पर सबकी नजरें रहेंगी। फिलहाल रोमांचक मैच के टिकट पहले से ही बिक ऑनलाइन बिक रहे हैं। जानें टिकट के रेट-
2000 रुपए
नॉर्थ स्टैंड एल3
विजय मर्चेंट पवेलियन जी एल1
विजय मर्चेंट पवेलियन एच एल1
विजय मर्चेंट पवेलियन आई एल1
विजय मर्चेंट पवेलियन जे एल1
2500 रुपए
सचिन तेंदुलकर स्टैंड आर एल1
सचिन तेंदुलकर स्टैंड एस एल1
सचिन तेंदुलकर स्टैंड यू एल1
नॉर्थ स्टैंड एक्स एल1
नॉर्थ स्टैंड वाई एल1
सचिन तेंदुलकर स्टैंड टी एल1
सचिन तेंदुलकर स्टैंड वी एल1
3000 रुपए
विजय मर्चेंट पवेलियन ए एल2
विजय मर्चेंट पवेलियन बी एल2
विजय मर्चेंट पवेलियन सी एल2
वनडे सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), युजवेंद्र चहल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।