आज ही के दिन भारत ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत, गांगुली ने शर्ट उतारकर मनाया था जश्न

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 01:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने 18 साल पहले आज (13 जुलाई 2002) ही के दिन लाड्स में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर मशहूर नेटवेस्ट सीरीज जीती थी। इस दौरान सौरव गांगुली ने अपनी शर्ट उतारकर खुशी का इजहार भी किया था। इससे पहले किसी ने भी लाॅड्स के मैदान में ऐसा कुछ करने की हिम्मत नहीं की थी। लेकिन गांगुली कोई साधारण कप्तान नहीं थे। उन्होंने इंग्लैंड को जवाब देने के लिए लाॅड्स में जीत के बाद टी-शर्ट उतारकर लहराई थी। 

PunjabKesari

आईसीसी ने भी इस दिन को याद किया और अपने ट्विटर हैंडल पर इस खास दिन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आईसीसी ने लिखा, लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड पर एक यादगार जीत हासिल की थी। मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह के बीच शानदार शतक के कारण टीम ने तीन गेंदें रहते 2 विकेट से जीत हासिल की थी। 

PunjabKesari

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 325 रन की पारी खेली थी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गांगुली ने पहली विकेट के लिए 106 रन की पार्टनशिप की थी। गांगुली के 60 पर आउट होने के बाद अगले ओवर (15.6) में सहवाग भी वापस लौट गए। इसके बाद युवराज सिंह (69) और मोहम्मद कैफ (87 रन) ने अपनी अहम भुमिका निभाते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। 

PunjabKesari

इसलिए शर्ट उतारकर मनाया था जश्न 

क्रिकेट फैंस को आज भी ट्राई सीरिज के फाइनल के दौरान सौरव द्वारा 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्‍ट ट्रॉफी जीतना का जश्न याद होगा। जब इन्होंने अपनी टी-शर्ट उतारकर लहराई थी। दरअसल, साल 2002 में इंग्लैंड के एंड्यू फ्लिंटॉफ ने इंडिया में वानखेड़े में जीत के बाद टी-शर्ट उतारकर दौड़ लगाई थी और गांगुली को नीचा दिखाने की कोशिश की थी, इसलिए जब दादा की टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराकर जीत दर्ज की तो उन्होंने फ्लिंटॉफ को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया था। 

अलोचकों को गांगुली ने दिया था करारा जवाब 

सौरव गांगुली के इस जश्न के बाद क्रिकेट जगत में एक बवाल सा मच गया था और कई दिग्गजों ने इस हरकत की अलोचना भी की, लेकिन इस पर सौरव गांगुली ने कहा था कि मैंने शर्ट उतारकर अंग्रेजों को ये साबित किया था कि हम मैच खेल भावना से खेलते हैं और खेल में हार-जीत होती रहती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं आप इस बात के लिए हारी वाली टीम पर तंज कसो या फिर उन्हें कमेंट करो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  यदि आपके लिए लॉर्डस मक्का है तो हमारे लिए वानखड़े इंडियन क्रिकेट का मक्का है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News