तुम्हारे लिए चांद पर हूं- पसंदीदा क्रिकेटर के 5 विकेट लेने पर बोले संजय मांजरेकर
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 09:07 PM (IST)
नई दिल्ली : भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा ने मुंबई टेस्ट के पहले दिन कौशल और लचीलेपन का अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन ही बना पाई। जडेजा ने मैच में ओवरऑल अपना 14वां पांच विकेट हाल भी लिया। जडेजा का प्रदर्शन देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर काफी खुश दिए। मांजरेकर ने जडेजा के लिए एक्स पर लिखा- मेरे पसंदीदा क्रिकेटर, जड़ेजा के लिए चांद पर। एक फिफर ! उसे इसकी जरूरत थी! और टीम ने भी ऐसा ही किया।
Over the moon for my favourite cricketer, Jadeja. ☺️
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) November 1, 2024
A fifer! He needed that! And so did the team. 👏👏👏
जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गजों जहीर खान और इशांत शर्मा को एक साथ पीछे छोड़ा।
टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
अनिल कुंबले - 619
रविचंद्रन अश्विन - 553
कपिल देव - 434
हरभजन सिंह- 417
रवीन्द्र जड़ेजा - 314
जडेजा अब हरभजन सिंह (417 विकेट) से पीछे हैं। इसी सीरीज में वह 3,000 रन और 300 विकेट के दोहरे मील के पत्थर तक पहुंचने वाले केवल तीसरे भारतीय बने, यह उपलब्धि पहले कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ने हासिल की थी। इंग्लैंड के इयान बॉथम के बाद जडेजा इसे हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं।
ऐसे चल रहा है मुकाबला
श्रृंखला पहले ही 2-0 से जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 235 रन ही बनाए हैं। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 4 तो रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पंत के साथ शुभमन गिल बने हुए हैं। भारत अभी 149 रन पीछे है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के
भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज