विवाद के बाद ओजिल ने लिया जर्मनी की टीम छोडऩे का फैसला

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 01:37 PM (IST)

र्बिलनः तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर हो रही आलोचना के बाद मेसुत ओजिल ने जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबाॅल टीम छोडऩे का फैसला लिया है। ट्विटर पर सिलसिलेवार बयान में आर्सनल के इस स्टार ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहने का ऐलान किया।

उसने जर्मन फुटबाॅल महासंघ, उसके अध्यक्ष, प्रशंसकों और मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि तुर्की मूल के लोगों से उनके बर्ताव में दोहरे मानदंड और नस्लवाद की बू आती है। एर्डोगन, ओजिल और मैनचेस्टर युनाइटेडके इके गुंडोगन की दो महीने पहले लंदन में हुई मुलाकात के बाद तस्वीर वायरल हुई थी जिससे जर्मनी में हंगामा मच गया।

PunjabKesari

जर्मनी के कुछ राजनेताओं ने ओजिल और गुंडोगन की जर्मनी के प्रति वफादारी पर संदेह जताया था। उन्होंने यह तक कहा था कि विश्व कप के लिये इन्हें टीम में नहीं रखा जाना चाहिए। ओजिल ने कहा, ‘‘इस फोटो के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी। मैं अपने परिवार के देश के शीर्ष नेता के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहा था।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News