Pahalgam Attack : श्रद्धांजलि समागम में ऐसी हरकत करते दिखे हार्दिक पांड्या, आएगी शर्म
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 12:06 AM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान शुरुआत में ही चर्चा में आ गए। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मैच से पहले, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक मिनट का मौन रखा। इस हमले, जो मंगलवार (22 अप्रैल) को हुआ, में कई लोग घायल भी हुए थे, जिसने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। स्टेडियम में खिलाड़ी, अधिकारी और दर्शक मौन रहे, लेकिन इस दौरान हार्दिक पांड्या का व्यवहार सुर्खियों में रहा। ऑलराउंडर को अपने बाएं तरफ खड़े मैच अधिकारी से बात करते और मुस्कुराते हुए देखा गया, जबकि अन्य खिलाड़ी मौन श्रद्धांजलि दे रहे थे।
ऐसा रहा मुकाबला
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। हैदराबाद ने 35 रन पर 5 विकेट गंवा देने के बाद मजबूती से वापसी की और हेनरिक क्लासेन के 71 तो अभिनव मनोहर के 43 रन की बदौलत 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बना लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरूआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में रियान रिकेल्टन 11 रन बनाकर उनादकट का शिकार हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने विल जैक्स के साथ मिलकर पावरप्ले में ही मुंबई का स्कोर 50 पार करवाया। रोहित ने 70 तो सूर्यकुमार ने 42 रन बनाकर मुंबई को 7 विकेट से जीत दिला दी।
Let's all stand for peace and humanity.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
A minute's silence was observed in Hyderabad to pay respect to the victims of Pahalgam terror attack.
All the players, support staff, commentators & match officials are wearing black armbands for tonight's game. #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/PIVOrIyexY
जीतने के बाद बोले हार्दिक- मैं पहले योजना नहीं बनाता
मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच जीतने के बाद कहा कि आज जीतना अच्छा है। खुशी है कि लड़के सही तरीके से लय पकड़ रहे हैं। रोहित, दीपक, बौल्ट, स्काई, सभी को हमेशा लगता था कि एक बार जब सभी ने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, तो हम आगे बढ़ेंगे। कप्तानी कभी-कभी सहज ज्ञान पर निर्भर करती है, मैं खेल को देखना और उस पर प्रतिक्रिया करना पसंद करता हूँ और हमेशा पहले से बनी योजनाओं पर निर्भर नहीं रहना चाहता। युवा पुथुर को गेंदबाजी कराने पर हार्दिक ने कहा कि हम चाहते थे कि वह मौका लें और हमें एक विकेट दें।
अंक तालिका : हैदराबाद आखिरी पायदानों पर
हैदराबाद की बुरी फार्म जारी है। उन्होंने सीजन की छठी हार हासिल की। वह अंक तालिका में सिर्फ 4 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ निचले पायदानों पर बनी हुई है। हैदराबाद को सिर्फ राजस्थान और पंजाब के खिलाफ ही जीत मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के साथ ही मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में छठे से सीधे तीसरे स्थान पर एंट्री मार ली। अब मुंबई के 9 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं। पहले नंबर पर अभी भी 8 मैचों में छह जीत के साथ गुजरात टाइटंस तो दूसरे पर दिल्ली कैपिटलस है।