न्यूजीलैंड में अभ्यास नहीं मिलने पर पाकिस्तान के कोच मिसबाह ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 07:11 PM (IST)

क्राइस्टचर्च : पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने रविवार को कहा कि पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग नहीं करने देने से 18 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला के लिए उनकी टीम की तैयारियों पर असर पड़ा। पाकिस्तान के 53 सदस्यीय दल में से आठ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं दी गई। मिसबाह ने श्रृंखला के लिए टी20 टीम की घोषणा करते हुए बयान में कहा कि शीर्ष पेशेवर खिलाड़ियों को तैयारी के लिए एक निश्चित माहौल की जरूरत होती है ताकि वे अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हर बार उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन कर सकें।

मुख्य कोच कहा कि हम न्यूजीलैंड सरकार के कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून को समझते हैं और उनका पूरा सम्मान करते हैं। लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि कुछ नियमों के लागू करने से हमारे खिलाड़ियों पर एक अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से असर पड़ा है। श्रृंखला तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से शुरू होगी जिसके बाद 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैच शुरू होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News