पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनल भारत में प्रतिबंधित, बड़े नाम शामिल

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था का हवाला देते हुए भारत सरकार के आदेश पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक (प्रसारण रोकना) कर दिए गए हैं। 

भारत सरकार ने 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद कई पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। यह कदम गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद उठाया गया है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के ये यूट्यूब चैनल ‘भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे एवं भ्रामक बयान के साथ गलत सूचना प्रसारित कर रहे हैं'। 

ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों की लिस्ट ‘डॉन न्यूज', ‘इरशाद भट्टी', ‘समा टीवी', ‘एआरवाई न्यूज', ‘बोल न्यूज', ‘रफ्तार', ‘द पाकिस्तान रेफरेंस', ‘जियो न्यूज', ‘समा स्पोर्ट्स', ‘जीएनएन', ‘उजैर क्रिकेट', ‘उमर चीमा एक्सक्लूसिव', ‘अस्मा शिराजी', ‘मुनीब फारूक', ‘सुनो न्यूज' और ‘राजी नामा' शामिल हैं। 

आदेश के बाद यूट्यूब ने इन चैनलों पर रोक लगा दी है। शोएब अख्तर और बासित अली के चैनल के पेज पर एक यूट्यूब संदेश में कहा गया, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है।' 

अख्तर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुद्दों पर अपने गहन और अक्सर हास्यपूर्ण विश्लेषण के लिए भारतीय प्रशंसकों के बीच एक लोकप्रिय नाम हैं। पाकिस्तान के पूर्व कोच बासित अपने चैनल पर इसी तरह की सामग्री पेश करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News