पाकिस्तानी कोच ने न्यूजीलैंड की क्षमता पर सवाल उठाए, कहा- कल उनका बुरा दिन होगा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 09:40 PM (IST)
 
            
            
बर्मिंघम : पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने यहां बुधवार को होने वाले विश्व कप मैच से पूर्व बड़े मैचों में जीत दर्ज करने की न्यूजीलैंड की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सभी का बुरा दिन होता है और कल न्यूजीलैंड के साथ ऐसा होगा। विश्व कप में केन विलियमसन की टीम अब तक अजेय रही है। टीम ने छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज की जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
इसके विपरीत पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो एजबस्टन में कल होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। पाकिस्तान के लिए तीन विश्व कप खेलने वाले पूर्व आलराउंडर महमूद ने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में न्यूजीलैंड का रिकार्ड अच्छा होता है लेकिन अंतिम चरण में टीम अधिकांश समय दबाव में बिखर जाती है।
महमूद ने मंगलवार को कहा, ‘न्यूजीलैंड का इतिहास है कि वे लगातार जीत दर्ज करते हैं और अहम मैच में, सेमीफाइनल या क्वार्टर फाइनल में वे इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।' उन्होंने कहा, ‘यह किसी भी टीम के साथ हो सकता है। सभी का बुरा दिन होता है। उम्मीद करते हैं कि कल न्यूजीलैंड के साथ ऐसा होगा।' न्यूजीलैंड की टीम ने कभी विश्व कप नहीं जीता है। टीम छह बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची जबकि 2015 में मेलबर्न में फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                            