महिला विश्व कप : पाकिस्तान क्रिकेटर नशरा संधू बैट पर कलाकृति बनाकर आई चर्चा में
punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 03:25 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तानी गेंदबाज नशरा संधू अपनी बल्ले पर बनी कलाकृतियों के कारण चर्चा का केंद्र बनी हुई है। पीसीबी ने सोशल मीडिया पर कुछेक फोटोज डाली हैं जिसमें नशरा अपने बल्ले के साथ दिख रही है। इस पर कैप्शन दिया गया था- जब वह गेंदबाजी नहीं करती। वह अद्भुत कलाकृति के साथ अपने आस-पास सभी को प्रभावित कर रही है। पाकिस्तान की फ्रंटलाइन स्पिनर संधू के बल्ले पर पांच डिजाइन नजर आ रहे हैं।
When she is not bowling, @nashra_sundhu06 is impressing everyone around her with amazing artwork??????? pic.twitter.com/WhlbsHn08B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 1, 2022
पाकिस्तान ने 2022 आईसीसी महिला विश्व कप अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ मैच से करनी है। यह मैच रविवार 6 मार्च को बे-ओवल में खेला जाएगा। दोनों टीमें उनके मेगा इवेंट के लिए तैयार हैं क्योंकि उन्होंने अपने दो अभ्यास मैच जीते हैं। भारत महिला ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच 2 रन से जीता था। वहीं, दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 81 रन से जीता था। पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से तो दूसरे मैच में बांग्लादेश को 7 रन से हराया था।
महामुकाबले को लेकर दोनों देशों की टीमें
भारतीय महिला टीम : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव। स्टैंडबाय खिलाड़ी : एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर।
पाकिस्तान महिला टीम : बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार (उपकप्तान), ऐमन अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाहिदा खान, नशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर) ट्रैवलिंग रिजर्व : इरम जावेद, नजीहा अल्वी और तुबा हसन।