पाक दिग्गज Waqar Younis माने- Team India के सामने अभी कमजोर है पाकिस्तान
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 08:00 PM (IST)

चेन्नई : महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम की तैयारियों को देखते हुए भारत को पाकिस्तान टीम से बेहतर बताया। भारत ने हाल में एशिया कप जीता था और कोलंबो में सुपर-4 मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रन के विशाल अंतर से पराजित किया था। क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का सामना अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना है। इससे पहले यूनिस ने कहा कि दोनों ही टीम पर दबाव होगा।
A reminder of our #CWC23 fixtures 🇵🇰🗓️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 28, 2023
Let's rally behind the boys 💪#WeHaveWeWill pic.twitter.com/zWaPFicB0C
यूनिस ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान बड़ा मुकाबला होगा, जो सभी मुकाबलों पर भारी पड़ता है। जब आप अहमदाबाद में खेलते हो तो आपको खुद पर संयम बनाये रखना होता है। इसलिये सिर्फ कमजोर पाकिस्तानी टीम ही दबाव में नहीं होगी बल्कि भारत पर भी दबाव होगा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में दर्शकों को देखते हुए भारत भी दबाव में होगा। दोनों टीमें दबाव में होंगी।
यूनिस ने कहा कि अगर हम टीम के प्रदर्शन के आधार पर बात करें तो भारत निश्चित रूप से बेहतर टीम है। उन्होंने कहा कि अगर मैं पाकिस्तान के बारे में बात करूं तो इस बार टीम इतनी मजबूत नहीं है, नसीम शाह की अनुपस्थिति सबसे बड़ा झटका है क्योंकि नसीम और शाहीन (अफरीदी) नई गेंद से एक दूसरे के पूरक हुआ करते थे।
Diving into the training session in Hyderabad with a purpose 💪🏏#WeHaveWeWill | #CWC23 pic.twitter.com/ZzDdMNBDWN
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 28, 2023
यूनिस ने कहा कि हालांकि हसन अली को उनकी जगह शामिल किया गया है, वह काफी अनुभवी है और बीते समय में काफी अच्छे प्रदर्शन दे चुका है। लेकिन मुझे लगता है कि अचानक से आकर इस तरह के बड़े मंच पर प्रदर्शन करना उसके लिए आसान नहीं होगा।