PAK vs AFG : फॉर्म में लौटे बाबर आजम, तोड़ा हमवत्न मोहम्मद हफीज का रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 09:40 PM (IST)
चेन्नई (तमिलनाडु) : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सोमवार को पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश के सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। बाबर ने चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तानी कप्तान ने 92 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। यह पारी बाबर के लिए महत्वपूर्ण थी, जो अब तक मार्की टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म नहीं पा सके हैं।
बाबर ने अब तक 266 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 49.13 की औसत से 12, 823 रन बनाए हैं। उन्होंने 296 पारियों में 31 शतक और 86 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 है। बाबर ने 49 टेस्ट मैचों में 47.74 की औसत से 3,772 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 है। उन्होंने 113 वनडे मैचों की 110 पारियों में 19 शतक और 30 अर्द्धशतक की मदद से 56.79 की औसत से 5,566 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 है। उन्होंने 104 टी20 आई में 41.48 की औसत से 3,485 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 30 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 122 है।
हफीज ने 392 मैचों में 32 से अधिक की औसत से 21 शतक और 64 अर्द्धशतक के साथ 12,780 रन बनाए थे। इंजमान-उल-हक पाकिस्तान के प्रमुख रन-स्कोरर हैं। उन्होंने 495 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 43.51 की औसत से 20,541 रन बनाए, जिसमें 35 शतक और 129 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 329 है। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 282/7 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान ने गुरबाज के 65 तो जादरान के 87 रनों की बदौलत मजबूत शुरूआत की। पाकिस्तान डैथ ओवर्स में जूझता दिख रहा था क्योंकि अफगानिस्तान की टीम की ओर से रहमत शाह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद