PAK vs AFG : रहमानुल्लाह गुरबाज ने ठोका 5वां शतक, धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ा
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 10:47 PM (IST)
खेल डैस्क : पाकिस्तान के खिलाफ हंबनटोटा के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने 151 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 300 रन तक पहुंचा दिया। पहले वनडे में अफगानिस्तान की टीम महज 59 रन पर ही ढेरी हो गई थी। लेकिन दूसरे वनडे में अफगानिस्तान के ओपनर गुरबाज और जादरान ने मिलकर अपनी टीम को मजबूत शुरूआत दी। पाकिस्तान ने हालांकि वापसी की लेकिन अफगानिस्तान के बाकी बल्लेबाज स्कोर को 300 तक पहुंचाने में सफल रहे।
गुरबाज ने 151 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 151 रन बनाए। उन्होंने 122 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। लेकिन इसके बाद तेजी से रन बनाए। गुरबाज ने इसी के साथ धोनी का बतौर विकेटकीपर पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक 148 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। गुरबाज को इब्राहिम जादरान का बाखूबी सहारा मिला जिन्होंने 101 गेंदों में 80 रन बनाए। दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े थे।
गुरबाज के शतक
151 बनाम पाकिस्तान
145 बनाम बांग्लादेश
127 बनाम आयरलैंड
106* बनाम बांग्लादेश
103 बनाम नीदरलैंड
गुरबाज के वनडे करियर का यह 5वां शतक था। वह सिर्फ 23 वनडे मुकाबले ही खेले हैं।
Hundred vs Bangladesh.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2023
Hundred vs Bangladesh.
Hundred vs Ireland.
Hundred vs Netherlands.
Hundred vs Pakistan.
5th ODI hundred from just 23 matches at the age of 21 - What a remarkable start to his career for Gurbaz...!!!! pic.twitter.com/PmbB8gttpu
शाहीन अफरीदी को जड़ा दनदनाता सिक्स
Gur-BAZBALL 👏#AFGvPAK pic.twitter.com/dqtQRGldzW
— FanCode (@FanCode) August 24, 2023
मैच की बात करें तो गुरबाज और जादरान के बीच पहले विकेट की 227 रन की साझेदारी होने के कारण अफगानिस्तान ने अच्छी शुरूआत की थी। दोनों ओपनर जब आऊट हुए तो अफगानिस्तान का मध्यक्रम बिखर गया। नबी 29, राशिद खान 2, शाहीदुल्हा 1, कप्तान शाहिदी 15 तो अब्दुल रहमान 4 रन ही बना पाए जिससे स्कोर 300 तक पहुंच पाया। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान ने भले ही फखर जमां 30, इमाम उल हक 91 और बाबर आजम 53 की बदौलत अच्छी शुरूआत की लेकिन मध्यक्रम में पाकिस्तानी पारी बिखर गई।