PAK vs AFG, Asia Cup : मैच के बाद आपस में भिड़े पाकिस्तानी और अफगानी फैंस, Video

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 12:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : एशिया कप 2022 में सुपर-4 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले के बाद स्टेडियम में अफगानी और पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस आपस में भिड़ गए और बात मारपीट तक पहुंच गई। रिपोर्ट्स के अनुसार स्‍टेडियम के बाहर पाकिस्‍तानी फैन्‍स ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने अफगानिस्तानी फैन्‍स पर हमला किया था जिससे गुस्साए अफगानी फैन्‍स ने जमकर उत्पात मचाया और पाकिस्‍तानी क्रिकेट फैन्‍स को कुर्सियों से पीटा। 

शाहजाह के स्टेडियम में ही अफगानिस्तानी फैन्स ने कुर्सियां तोड़ना और उखाड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कुर्सियां उखाड़कर पाकिस्तानी फैन्स पर फेंकी जो खुशी में झूम रहे थे। यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि उपद्रव करने वाले फैन्स के हाथों में अफगानिस्तानी झंडा और कपड़ों व शरीर पर भी देश का झंडा बना रखा है। जिस और कुर्सियां फेंकी जा रही हैं उस तरफ लोगों पाकिस्तानी झंडे के साथ दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में अफगानिस्तानी फैन्स कुर्सियों से पाकिस्तानियों को मारते भी दिखाई दे रहे हैं। 

गौर हो कि पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 129 रन बनाए। हालांकि यह स्कोर शुरू में कम लग रहा था लेकिन अफगानिस्तान की गेंदबाजी ने पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी ऐसे में नसीम शाह ने फजलहक फारूकी की पहली दो गेंदों पर छक्का लगाते हुए मात्र एक विकेट से जीत अपने नाम की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News