PAK vs BAN : लिटन दास का ऐतिहासिक शतक, 26/6 था स्कोर, 200 पार पहुंचाया
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 04:44 PM (IST)
खेल डैस्क : बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी टीम को खराब स्थिति से उभारकर शानदार शतक जड़ दिया। दास जब क्रीज पर आए थे तो बांग्लादेश के 26 रन पर ही छह विकेट गिर चुके थे लेकिन इस बांग्लादेश बल्लेबाज ने एक छोर संभाला और मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर 165 रनों की साझेदारी की। 65वें ओवर में लिटन ने अबरार अहमद की गेंद पर सिंगल निकालकर 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया।
4 शतक हुए लिटन के नाम
बांग्लादेश के लिए लिटन दास 4 शतक लगा चुके हैं। मोमिनुल हक इस लिस्ट में 12 शतक के साथ पहले स्थान पर हैं। उसके बाद मुश्फिकुर रहीम का नाम आता है जो 11 शतक लगा चुके हैं। तमीम इकबाल के भी खाते में 10 शतक दर्ज हैं। मोहम्मद अशरफुल 6 तो नजमुल हसन शान्तो, महमदुल्लाह और शाकिब 5-5 शतक लगा चुके हैं। इमरुल केस और हबिबुल बशर के नाम पर 3-3 शतक हैं।
WHAT. A. KNOCK! 👊
— ICC (@ICC) September 1, 2024
Litton Das brings up his fourth Test hundred 💯#WTC25 | #PAKvBAN 📝: https://t.co/2p52OhiHXM pic.twitter.com/w8SSl6Wdd8
ऐसे चल रहा है मुकाबला
दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था। दूसरे दिन पाकिस्तान ने बल्लेबाजी की और सैम अयुब, कप्तान शान मसूद और आघा सलमान के अर्धशतकों की बदौलत 274 रन बनाए। बांग्लदेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 5 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश ने एक समय 26 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन लिटन दास ने एक छोर संभाला और शतक लगाते हुए अपनी टीम को 200 रन पार करवाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, मीर हमजा
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा