PAK vs NZ : ग्लेन फिलिप्स की बल्ले-बल्ले, पहले शतक ठोका फिर जबरदस्त कैच पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 09:10 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के धाकड़ क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान चर्चा में रहे। फिलिप्स ने पहले खेलते हुए शतक ठोका और टीम को 330 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में जब पाकिस्तान खेलने आई तो फिलिप्स ने बाबर आजम का जबरदस्त कैच पकड़कर पाकिस्तान को झटका दे दिया। बाबर आजम सिर्फ 10 रन ही बना सके। वनडे में वह दूसरी बार माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने। पाकिस्तान का बल्लेबाज गेंद को कुहनी मारना चाहता था, लेकिन गेंद को हवा में उछल गई। जिस पर ग्लेन फिलिप्स ने मिड-विकेट पर एक तेज डाइविंग कैच लिया और आजम की 23 गेंदों की पारी का अंत कर दिया।

 

 

फिलिप्स के लिए यह मैच खास रहा। न्यूजीलैंड जब पहले खेलने आई थी तो उनकी शुरूआत खराब रही। विल यंग 4 तो रचिन रविंद्र 25 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद केन विलियमसन ने  58 तो डेरिल मिचेल ने 81 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। इनके आऊट होने के बाद ग्लेन फिलिप्स का बल्ला चला। फिलिप्स जो पहली 41 गेंदों पर 23 रन बनाकर ही खेल रहे थे ने इसके बाद ताबड़तोड़ बल्ला चलाया और 74 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 106 रन ठोक दिए। उन्होंने शाहीन अफरीदी की आखिरी ओवर में 25 रन भी बटोरे जिसकी बदौलत वह अपना पहला शतक लगाने में कामयाब रहे।

 

 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फिलिप्स के न्यूजीलैंड के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। उनकी हालिया फॉर्म और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता शानदार है। पाकिस्तान के खिलाफ उनके पहले वनडे शतक ने उनके आत्मविश्वास और टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की संभावनाओं को बढ़ाया है। फिलिप्स अपने एथलेटिकिज्म और क्षेत्ररक्षण कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं। वह अक्सर पॉइंट या कवर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहते हैं। वनडे में उनका कैच प्रतिशत 48.4% है। फिलिप्स को उनकी शानदार फील्डिंग प्रतिभा के लिए सुपरह्यूमन जैसे टाइटल भी मिले हैं।


 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड :
रचिन रवींद्र, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओ'रूर्के
पाकिस्तान : फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), खुशदिल शाह, कामरान गुलाम, सलमान आगा, तैयब ताहिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News