PAK vs NZ : शाहीन अफरीदी को पड़ा 119 मीटर लंबा छक्का, इस बल्लेबाज ने कमाया नाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:39 PM (IST)

खेल डैस्क : डुनेडिन के मैदान पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के लिए मंगलवार को दिन अच्छा नहीं था। न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरी अफरीदी ने पहला ओवर मेडन फेंका लेकिन दूसरे ही ओवर में उन्हें चार छक्के पड़ गए। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने उन्हें 119 मीटर लंबा छक्का भी लगाया। टिम सीफर्ट ने 22 गेंदों में 45 रन और फिन एलन ने 16 गेंद में 38 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने मंगलवार को यहां बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। 

 


सीफर्ट और एलन ने पांच-पांच छक्के लगाए। मिचेल हे ने नाबाद 21 रन बनाए जबकि कप्तान माइकल ब्रेसवेल (05) ने जहानदाद खान की गेंद पर विजयी चौका लगाकर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। इससे पहले मैच के तीसरे ओवर में दर्शकों को शानदार क्रिकेट देखने को मिली। सीफर्ट अलग ही रंग में नजर आए। उन्होंने अफरीदी को निशाना बनाया और उनकी गेंद पर 6,6,0,2,6,6 कर एक ओवर में 26 रन खींच लिए। सीफर्ट ने ही अफरीदी का पहला ओवर मेडन निकाला था लेकिन दूसरे ओवर में उन्होंने सारी कसर निकाल दी। सीफर्ट ने पहले टी20 में भी अफरीदी के ओवर में तीन चौके लगाए थे। 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 135 रन बनाए। सलमान अली आगा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। शादाब खान ने 26 तो शाहीन शाह अफरीदी ने नाबाद 22 रन बनाए। इसके बाद अफरीदी ने न्यूजीलैंड की पारी का पहला ओवर मेडन किया। लेकिन इसके बाद सीफर्ट और एलन ने आक्रामक रवैया अपनाया और अगली 12 गेंदों में से 7 पर छक्के लगाए। इससे न्यूजीलैंड ने 11 गेंद से रहते ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। उसने इस तरह से पांच मैच की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News