PAK vs SA : पाकिस्तान की शर्मनाक हार, सोशल मीडिया पर चले मीम्स, उड़ा मजाक

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 11:12 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 से लगभग पत्ता कट चुका है। अपना छठा मैच खेल रही पाकिस्तान को चौथी हार झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका ने चेन्नई के मैदान पर 1 विकेट से जीत हासिल कर पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का जमकर मजाक बना। देखें मीम्स

 

 

 


मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए बाबर आजम और सऊद शकील के अर्धशतकों की बदौलत 270 रन बनाए थे। पाक ओपनर शकीफ 9 और इमाम उल हक 12 के आऊट होने के बाद रिजवान 31 ने सहयोग किया। मध्यक्रम में शादाब खान ने 36 गेंदों पर 43 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी 4 तो मार्को जेन्सन 3, जेराड 2 विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में खेलने उतरी साऊथ अफ्रीका की टीम 1 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने 250 रन पर ही आठ विकेट गंवा लिए थे लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। तबरेज शम्सी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए विजयी चौका लगाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News