IND vs NZ 2nd T20 : क्रिकेट के साथ प्यार का इजहार, चलते मैच में युवक ने लड़की को किया प्रपोज
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 05:56 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : IND vs NZ दूसरे टी20 रायपुर में सिर्फ बल्ले और बॉल की नहीं, बल्कि रोमांस की भी भारी बारिश हुई। मैच के दौरान भारतीय दर्शक सिर्फ क्रिकेट देखने नहीं आए, बल्कि प्यार के लाइव स्टेज का भी गवाह बने।
कल क्रिकेट नहीं प्यार का मैच चल रहा था
— Radhika Podcast 2.0🎙️ (@RADHIKA_INF) January 24, 2026
कल इंडिया vs न्यूजीलैंड के मैच में न्यूजीलैंड की लड़की को भारतीय लड़के ने सबके सामने घुटनों पर बैठकर प्रपोज कर दिया
अब लगता है लोग मैच देखने कम आते हैं लव स्टोरी बनाने ज्यादा जाते है
लड़का तो रिंग पहना दिया ....See more pic.twitter.com/kEWvKvZZ9t
घुटनों पर बैठकर किया प्रपोजल
मंच पर रोमांच तब बढ़ा जब भारतीय लड़के ने सबके सामने घुटनों पर बैठकर न्यूजीलैंड की लड़की को प्रपोज कर दिया। पूरा स्टेडियम तालियों और चीयरिंग से गूंज उठा। लड़की ने हां कहते ही लड़के के हाथ में रिंग पहनाई।
क्रिकेट फैंस बने रोमांटिक गवाह
सोशल मीडिया पर इस लव स्टोरी की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग कह रहे हैं कि अब स्टेडियम सिर्फ मैच देखने के लिए नहीं, बल्कि प्यार की कहानियां बनाने के लिए भी जाएंगे।
बहुत आगे हो यार वीडियो download कर के पोस्ट बना रहे थे इधर आप आगे निकल ली 🤣 pic.twitter.com/O8nhNKjUbI
— Lucknow Vibes 2.0💛 (@KaramD_2) January 24, 2026
फैन्स का मज़ेदार रिएक्शन
कुछ फैंस मजाक में कह रहे हैं कि अगली बार स्टेडियम टिकट “क्रिकेट + रोमांस” के लिए बनेंगे। सच में, कल का मैच क्रिकेट फील्ड पर लव मैच साबित हुआ!

