PAK vs SA : हार से दक्षिण अफ्रीकी कप्तान निराश, कहा- बहुत सारे प्रश्न हमें खुद से पूछने होंगे
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 06:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान ने शादाब खान (52 रन और 2 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और इफ्तिखार अहमद (51) के विस्फोटक अर्धशतक से गुरुवार को टी20 विश्व कप के वर्षा बाधित सुपर-12 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से मात दी। मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा काफी निराश दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि बहुत सारे प्रश्न हमें खुद से पूछने होंगे।
बावुमा ने मैच के बाद प्रेस वार्ता में कहा कि जिस तरह से हमने अपना गेंदबाजी सत्र समाप्त किया उससे काफी निराशा हुई। उनके 5 विकेट जल्दी से गिरा देना और उन्हें एक शानदार स्कोर तक पहुंचने देना। बहुत सारे प्रश्न हमें खुद से पूछने होंगे। उन्हें जीता का श्रेय। हम जानते थे कि मौसम थोड़ी समस्या पैदा करने वाला है। मैं कोई गेंदबाज नहीं हूं लेकिन गेंदबाज इन परिस्थितियों के लिए अभ्यास करते हैं। विकेट खिसक रहा था, धीमी गेंद ग्रिप नहीं कर रही थी। हम शायद बड़े पक्ष का थोड़ा और इस्तेमाल कर सकते थे। अगला मैच निश्चित रूप से एडिलेड में नीदरलैंड के खिलाफ हमारे लिए बड़ा है।
गौर हो कि पाकिस्तान ने ग्रुप-2 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 186 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बारिश के कारण घटाकर 14 ओवर में 142 रन कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका इसके जवाब में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के पांच विकेट 95 रन पर गिरने के बाद शादाब और इफ्तिखार ने 30 गेंदों पर 86 रन की विस्फोटक साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इफ्तिखार ने 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 51 रन बनाए जबकि शादाब ने टी20 विश्व कप 2022 का सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ते हुए 22 गेंदों पर 52 रन बनाए।