KKR vs CSK : धोनी ने गत चैंपियन कोलकाता को किया प्लेऑफ की रेस से बाहर

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:14 PM (IST)

खेल डैस्क : 60 रन पर 5 विकेट गंवाने के बावजूद कोलकाता के ईडन गार्डन में चेन्नई सुपर किंग्स ने देवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे की बढ़िया पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को मुश्किलों में धकेल दिया। प्लेऑफ की रेस में करो या मरो मैच खेल रही गत चैंपियन कोलकाता को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। कोलकाता के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 48, आंद्रे रसेल ने 38 तो मनीष पांडे ने 36 रन बनाकर स्कोर 6 विकेट पर 179 रन तक पहुंचा दिया। नूर अहमद ने 31 रन देकर 4 विकेट लीं। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई के आयुष 0, कॉनवे 0, अश्विन 8 रन बनाकर आऊट हो गए। चेन्नई एक समय 60 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। तभी देवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 52, शिवम दुबे ने 45 तो धोनी ने 17 रन बनाकर चेन्नई को सीजन की तीसरी जीत दिला दी। 

 


अंक तालिका : चेन्नई ने कोलकाता की गेम बिगाड़ी

मैच से पहले कोलकाता 11 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर था। उन्हें प्लेऑफ की रेस में मुंबई और पंजाब को टक्कर देने के लिए यह मुकाबला जीतने की जरूरत थी लेकिन चेन्नई ने ऐन मौके पर फार्म में वापसी की और कोलकाता को झटका दे दिया। चेन्नई की सीजन में यह केवल तीसरी जीत है। उन्होंने पहला मैच जीतने के बाद लगातार 6 मुकाबले गंवाए थे। फिर लखनऊ को हराने के बाद लगातार 4 मैच गंवाए थे। चेन्नई का अब अगला मुकाबला राजस्थान के साथ जोकि पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है। वह आखिरी मैच में गुजरात के आमने सामने हैं। अगर चेन्नई जीती तो गुजरात का टॉप पोजीशन पर रहने का समीकरण बिगड़ सकता है। वहीं, कोलकाता की बात करें तो पंजाब के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण धुल जाने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। उनका आगामी मुकाबला हैदराबाद और आरसीबी के खिलाफ है जहां उनका आरसीबी से जीतना काफी मुश्किल लग रहा है। वहीं, हैदराबाद भी भूखे शेर की तरह उनपर टूटने को तैयार रहेगी।


 

यह भी पढ़ें:-  चेन्नई की नई खोज उर्विल पटेल का IPL डेब्यू पर गद्दर, 10 गेंदों वाला शानदार रिकॉर्ड बनाया

 

 

यह भी पढ़ें:-  KKR vs CSK : 6 फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने वाले अजिंक्य रहाणे के IPL में 5000 रन पूरे

 

 

यह भी पढ़ें:-  IPL 2025 : नूर अहमद की स्पिन ने KKR को रुलाया, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स : 179/6 (20 ओवर)

कोलकाता का एक बार फिर से गुरबाज अच्छी शुरूआत नहीं दे पाए। वह 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर आऊट हो गए। इस दौरान सुनील नरेन ने एक छोर संभालकर अच्छे शॉट लगाए। उन्हें कप्तान अजिंक्य रहाणे का सहारा मिला। नरेन ने 17 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए। वह अश्विन के खिलाफ आईपीएल में सबसे तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए। इसके बाद रघुवंशी मात्र 1 रन बनाकर आऊट हो गए। तभी रहाणे ने मनीष पांडे के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। कोलकाता ने 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। रहाणे ने 33 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। वहीं, आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर रन गति तेज की। रिंकू सिंह ने 9 रन बनाए। मनीष पांडे ने 36 रन बनाकर स्कोर 179 तक पहुंचाया।

 

चेन्नई सुपर किंग्स : 183/8 (19.4 ओवर)

चेन्नई की शुरूआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में वैभव अरोड़ा ने आयुष म्हात्रे की विकेट निकाल दी। इसके बाद उर्विल पटेल ने आते ही मोईन अली को निशाना बनाया और कुछ बड़े शॉट लगाए। दूसरे ही ओवर में जब ड्वेन कॉनवे 0 पर आऊट हो गए तो तीसरे ओवर में उर्विल भी धमाकेदार पारी खेलकर हर्षित राणा का शिकार हो गए। उन्होंने 4 छक्कों की मदद से 11 गेंदों पर 31 रन बनाए। उर्विल घरेलू क्रिकेट में 28 गेंदों पर शतक लगाने के चलते चर्चा में आए थे। पांचवें ओवर में अश्विन 8 तो छठे ओवर में रविंद्र जडेजा 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर आऊट हो गए। इससे 8 ओवर में चेन्नई का स्कोर 5 विकेट खोकर 79 रन हो गया। देवाल्ड ने चेन्नई को संभाला और 24 गेंदों पर ही चार चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रन बना दिए। देवाल्ड आऊट हुए तो शिवम दुबे ने धोनी के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। धोनी की स्ट्राइक रेट 100 से नीचे रही लेकिन शिवम रन बनाते रहे। आखिरी दो ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। दुबे 40 गेंदों पर 2 चौके और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद धोनी पर जिम्मेदारी आ गई। 
नूर अहमद आऊट हो गए लेकिन धोनी ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर मैच चेन्नई की तरफ पलट दिया। 

 

नतीजा : चेन्नई 2 विकेट से जीती


 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स :
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन : हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मार्कंडेय

चेन्नई सुपर किंग्स : आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन : शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News