स्टीवन टेलर की वन हैंड कैच सै चौंक गए मोहम्मद रिजवान, उड़े होश, देखें वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 11:14 PM (IST)

खेल डैस्क : डालास के स्टेडियम में यूएसए के खिलाफ खेलने उतरे पाकिस्तान टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान उस वक्त चौक गए जब उनके बल्ले से निकला एक एज स्लिप में खड़े स्टीवन टेलर ने एक हाथ से लपक लिया। पाकिस्तान टी20 विश्व कप में अपना शुरूआती मुकाबला यूएसए के साथ खेल रहा है। उनकी शुरूआत खराब रही। दूसरी ही ओवर में रिजवान का विकेट गिर गया। दरअसल, रिजवान गेंद को सीधा रखना चाहते थे लेकिन नेत्रवाल्कर की गेंद स्विंग होकर बल्ले से बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप की ओर निकल गई। गेंद थोड़ी दूर थी तो ऐसे में टेलर ने अपने दाएं तरफ छलांग लगाईं और एक हाथ से कैच पकड़ ली। देखें वीडियो- 

 

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)


क्रिकेट फैंस ने स्टीवन टेलर के इस कैच की तुलना बरमूडा के ड्वेन लीवरॉक द्वारा 2007 टी20 विश्व कप में पकड़े कैच से की। तब बरमूडा का टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला चल रहा था। इस दौरान रॉबिन उथप्पा का एक शॉट इसी तरह सैकेंड स्लिप के पास गया था जिसे भारी भरकम लीवरॉक ने डाइव लगाकर पकड़ा था। टेलर ने भी इसी स्टाइल में कैच पकड़कर सबको रोमांचित कर दिया।

 

 

ऐसा रहा मुकाबला 
पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और उन्होंने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए। बाबर आजम ने 42 और शादाब खान ने 40 रन बनाकर पारी को संभाल लिया। तभी शाहीन अफरीदी ने आखिरी ओवरों में हिट लगाते हुए स्कोर 159 तक पहुंचा दिया। 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान :
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ
संयुक्त राज्य अमेरिका : स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News