पाकिस्तान ने 19 साल के Naseem Shah को कराया भारत के खिलाफ डैब्यू, जानें रिकॉर्ड
punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 07:54 PM (IST)

खेल डैस्क : भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 के अहम मुकाबले के लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्लेइंग-11 में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को जगह दी। नसीम का यह डैब्यू मैच होगा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में अपना वनडे डेब्यू किया। गेंद के साथ उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद नसीम शाह को पाकिस्तान के एशिया कप टीम में चुना गया था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट और तीन वनडे खेले हैं। इन 16 मुकाबलों में नसीम ने 43 विकेट चटकाए हैं। 19 वर्षीय नसीम ने कहा कि भारत के खिलाफ आज का मैच बड़ा है, लेकिन वह इसे सामान्य मुकाबले की तरह लेने की कोशिश करेंगे।
नसीम ने पीसीबी द्वारा जारी एक वीडियो में कहा- मैंने हाल ही में अपना वनडे डेब्यू हाल ही में किया और प्रदर्शन किया। किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू करना आपके करियर के लिए अहम होता है। आज एक बड़ा मैच है, लेकिन मैं एक सामान्य मैच की तरह खेलने की कोशिश करूंगा।
??? "Happy to represent Pakistan in all formats"@iNaseemShah will be making his T20I debut today against India ??#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/cc9IDCEGhk
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2022