FIH ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 06:04 PM (IST)

कराची : अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले ओलंपिक क्वालीफाइंग की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। इस तरह से पाकिस्तान लगभग 19 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। उसने इससे पहले आखिरी बार 2004 में एफआईएच प्रतियोगिता की मेजबानी की थी। वह अब अगले साल 13 से 24 जनवरी तक लाहौर में आठ टीमों की मेजबानी करेगा। 

एफआईएच के महासचिव हैदर हुसैन ने कहा, ‘पाकिस्तान के हॉकी प्रशंसक पिछले 20 वर्षों से घरेलू मैदान पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी सितारों को देखने से वंचित हैं और एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर से पाकिस्तान में इस खेल को फिर से बढ़ावा मिलेगा।' पाकिस्तान पिछले दो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News