PAK vs NZ 2nd Test : शकील का शतक, पटेल-सोढ़ी के दम पर न्यूजीलैंड की वापसी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 07:21 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान ने सऊद शकील (124 नाबाद) के शतक और सरफराज अहमद (78) के साथ उनकी विशाल साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 407 रन बना लिये। पाकिस्तान हालांकि अब भी 42 रन से पीछे है और उन्होंने नौ विकेट गंवा दिये हैं। पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत 154/3 के स्कोर से की, जबकि अच्छी लय में दिख रहे इमाम-उल-हक अपने शतक से चूक गये। इमाम ने 165 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाये।
शकील और सरफराज ने इसके बाद मोर्चा संभाल लिया और पांचवें विकेट के लिये 150 रन जोड़े। सरफराज ने 109 गेंदों पर 10 चौकों के साथ 78 रन बनाए, हालांकि डैरिल मिचेल की गेंद पर टॉम ब्लंडेल की शानदार स्टंपिंग ने उन्हें इस पारी को शतक में बदलने से रोक दिया। शकील ने अपना शतक पूरा करने के बाद आगा सलमान (41) के साथ भी 53 रन जोड़े। तीसरा सत्र समाप्त होने से कुछ देर पहले तक पाकिस्तान मजबूत स्थिति में थी, लेकिन अजाज पटेल और ईश सोढ़ी ने सिर्फ 12 रन के अंतराल में चार विकेट लेकर न्यूजीलैंड की मैच में वापसी करवाई।
पटेल ने सलमान और हसन अली को अपना शिकार बनाया, जबकि सोढ़ी ने नसीम शाह और मीर हमज़ा को आउट किया। दिन का खेल खत्म होने से पहले शकील ने 124 रन बना लिये, जबकि अबरार अहमद बिना खाते खोले उनके साथ मौजूद हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

Nawada News: ट्रैक्टर और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों दर्दनाक मौत, कई अन्य घायल