पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर ने की सगाई, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 03:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर कायनात इम्तियाज ने सगाई कर ली है। क्रिकेट ने अपनी सगाई की जानकारी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए दी है जिसके बाद उनके फैंस ने उन्हें बधाईयां दी।
कायनात ने सोशल मीडिया पर अपने मंगेतर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, आखिरकार, मैंने हां कर ही दी। इसके साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 17 जुलाई 2020, सगाई। फिलहाल उनकी शादी की तारीख पक्की नहीं हुई है।
कायनात दाएं हाथ की गेंदबाज और बल्लेबाज है। इस महिला क्रिकेटर ने पाकिस्तान के लिए 11 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 359 रन बनाते हुए 9 विकेट्स अपने नाम किए। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो कायनात 12 मचों की 9 इनिंग्स में हिस्सा लेते हुए 122 रन और 6 विकेट्स हासिल किए।