पाकिस्तानी बल्लेबाज ने की संन्यास की घोषणा, चयनकर्ता बनना तय

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 12:23 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया चूंकि उन्हें महसूस हो रहा था कि खेल के लिए उनके जुनून में कमी आई है। सैतीस वर्ष के शफीक ने रविवार को यह ऐलान किया। 

उन्होंने राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में कराची व्हाइट्स को खिताब दिलाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे अब क्रिकेट खेलने को लेकर पहले सा रोमांच या जुनून महसूस नहीं हो रहा और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिटनेस का स्तर भी वैसा नहीं रह गया है। इसीलिए मैने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है।' 

उन्होंने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वेतनभोगी राष्ट्रीय चयनकर्ता बन सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे बोर्ड से करार मिला है और मैं इस पर गौर कर रहा हूं। जल्दी ही इस पर हस्ताक्षर करूंगा।' असद ने पाकिस्तान के लिए 2010 से 2020 के बीच 77 टेस्ट में 4660 रन बनाए जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 60 वनडे और 10 टी20 मैच भी खेले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News