चैंपियंस ट्रॉफी के साथ वनडे से संन्यास लेना चाहूंगा : मोहम्मद नबी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 08:52 PM (IST)

शारजाह : अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। नबी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बंगलादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के समापन के बाद ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार लेने के बाद कहा कि पिछले विश्वकप के बाद मैंने स्वयं को रिटायर मान लिया था लेकिन फिर हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई किया। तब मुझे महसूस हुआ कि अगर मैं यह टूर्नामेंट खेलूं तो अच्छा रहेगा। 


ऐसा माना जा रहा कि नबी ने संन्यास के बारे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) को बता दिया है और वह अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेलना जारी रखेंगे। नबी ने इस प्रारूप में कुल 167 मैच खेले हैं और वह अफगानिस्तान के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में अधिक खेलने वाले क्रिकेटर भी हैं। वर्तमान समय में वह आईसीसी रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर भी हैं।


नबी ने 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पर्दापण किया था और उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 3600 रन बनाए हैं। नबी अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 27.48 की औसत से उनके नाम इस प्रारूप में 17 अर्धशतक और दो शतक हैं। उन्होंने 32.47 की औसत से 172 विकेट भी चटकाए हैं और वह अफग़ानिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में दूसरे स्थान पर भी हैं। 


उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जा रहा है। अफगानिस्तान पिछले वर्ष हुए एकदिवसीय विश्वकप में छठे स्थान पर थे इसलिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में प्रवेश मिला है। नबी ने 2019 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News