IPL की जंग से पहले फिट हुए पांड्या, मुंबई इंडियन्स के शिविर में हुए शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 10:26 AM (IST)

नवी मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला से चोट के कारण बाहर रहने वाले हरफनमौला हार्दिक पांड्या मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम मुबई इंडियन्स के सत्र पूर्व अभ्यास में शामिल हुए। पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में खिचाव की शिकायत थी जिसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला में उनकी जगह रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया था। 

PunjabKesari
आईपीएल खिताब तीन बार जीतने वाली टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई और भारतीय टी20 टीम के सदस्य कृणाल पांड्या भी यहां घंसोली स्थित रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क के क्रिकेट मैदान में सत्र पूर्व अभ्यास शिविर में शामिल हुए।

PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि हार्दिक ने ‘शक्ति सहनशीलता प्रशिक्षण (स्ट्रेंथ इंड्यूरेंस ट्रेनिंग)’ में किया लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा नहीं बताया। हार्दिक ने देश के लिए 11 टेस्ट, 45 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। टेलीविजन कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद प्रतिबंध से वापसी करने के बाद वह न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों की श्रृंखला में खेले थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News