हार्दिक पांड्या का इंटरनेट पर छाया नया टैटू, जमकर लाइक और कमेंट कर रहे फैंस
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 05:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं। टैटू के शौकिन हार्दिक पांड्या ने अपनी बांह पर एक नया टैटू गुदवाया है जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग पांड्या के इस टैटू को खूब पसंद भी कर रहे हैं। गौर हो कि तीन अगस्त से भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर होगी और इस दौरान सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। टीम के आल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को इस दौरे से आराम दिया गया है।
हार्दिक पांड्या के टैटू की फोटो
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर इस नए टैटू की फोटो को शेयर किया है। उन्होंने अपने पूरे बाएं हाथ में एक लंबा शेर बनवाया है जो कलाई से लेकर कोहनी तक है। इस फोटो को शेयर करते ही वायरल हो गई और 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है वहीं हजारों लोगों ने इस कर कमेंट भी किए हैं।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup) में 9 मैचों में हार्दिक पांड्या ने 266 रन बनाए जबकि इस दौरान उन्होंने 10 विकेट भी हासिल किए। वहीं उन्होंने टेस्ट (11), वनडे (54) और टी20 (38) मैचों में 1,700 से अधिक रन बनाए और 100 से अधिक विकेट लिए हैं।