इंग्लैंड पर बड़ी जीत के बाद गदगद हुए कप्तान गिल, इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 12:50 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद अपनी टीम के तेज गेंदबाजों आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की जमकर प्रशंसा की। भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से मात देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल की।
तेज गेंदबाजों का कहर
इस मुकाबले में भारत की जीत के नायक रहे तेज़ गेंदबाज़ – आकाशदीप, जिन्होंने 10 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज, जिनके खाते में 7 विकेट आए। ये प्रदर्शन इसलिए भी खास रहा क्योंकि भारत इस मैच में अपने प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के बिना उतरा था।
गिल ने मैच के बाद ‘जियोसिनेमा’ पर चेतेश्वर पुजारा से बातचीत में कहा: “जब आपके दो गेंदबाज 17 विकेट लेते हैं, तो कप्तान के लिए काम काफी आसान हो जाता है। बुमराह भाई नहीं थे, लेकिन हमें भरोसा था कि हमारी गेंदबाज़ी इकाई मैच में 20 विकेट लेने में सक्षम है।”
रणनीति और वापसी
लीड्स में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम पर दबाव था। गिल ने बताया कि उस हार से टीम ने सबक लिया और रणनीति में बड़ा बदलाव किया। उन्होंने कहा: “ऐसे कई मौके रहे हैं जब हमने श्रृंखला का पहला मैच गंवाया है, लेकिन हमें पता है वापसी कैसे करनी है। हमने गेंदबाजी और फील्डिंग में जबरदस्त सुधार किया, जो इस जीत की नींव बना।”
गिल की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी
गिल ने बतौर कप्तान सिर्फ रणनीति ही नहीं बनाई, बल्कि बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। उन्होंने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर कुल 430 रन बनाए — जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट में सर्वोच्च योग है। “हम जानते थे कि इस पिच पर अगर हम 400-500 रन बना लेते हैं, तो यह काफी होगा। हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होता। गेंदबाज़ों ने शानदार तरीके से इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को दबाव में डाला।”
अन्य गेंदबाजों का योगदान
गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा की भी तारीफ की, जो विकेट भले न ले पाए हों, लेकिन उन्होंने दबाव बनाए रखा। “उन्होंने सही लेंथ पर गेंदबाजी की, जो इस पिच पर आसान नहीं था। आकाशदीप ने भी बेहद प्रभावशाली गेंद डाली, खासकर नई गेंद से।”
कप्तानी बनाम बल्लेबाजी
गिल ने बताया कि वे खुद को पहले एक बल्लेबाज के रूप में मैदान पर देखते हैं और कप्तानी को अलग दृष्टिकोण से निभाना चाहते हैं। कभी-कभी कप्तान के तौर पर आप कुछ जोखिम नहीं लेते जो एक बल्लेबाज़ के तौर पर आप उठा सकते हैं। मैं अपने फैसलों में संतुलन बना रहा हूं।
बुमराह की वापसी की पुष्टि
गिल ने यह भी बताया कि जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे, जिससे टीम को और मजबूती मिलेगी।
इंग्लैंड की चूक और स्टोक्स की प्रतिक्रिया
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद माना कि उन्होंने मौके गंवाए, खासकर जब भारत पहली पारी में 200 पर 5 विकेट खो चुका था। “उस स्थिति में हम बहुत अच्छे स्थान पर थे, लेकिन हम उन्हें जल्दी आउट नहीं कर पाए।”
नजर अगले मुकाबले पर
भारत और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह की वापसी और टीम के बढ़ते आत्मविश्वास के बीच यह मुकाबला श्रृंखला की दिशा तय कर सकता है।