IPL: ऋषभ पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ललित मोदी बोले- Shameful

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 12:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के मौजूदा सीजन का 10वां मैच अचानक विवादों की ओर बढ़ गया है 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर रोमांचक मैच देखने को मिला। ऐसे में आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद विवादास्पद ट्वीट किया है। ललित मोदी के इस ट्वीट से एक बार फिर आईपीएल में मैच फिक्सिंग को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं। 

PunjabKesari
दरअसल, आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'क्या यह मजाक है, इस पर विश्वास करना मुश्किल है। मैच फिक्सिंग का स्तर शीर्ष पर पहुंच चुका है।' उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी के आला अधिकारियों पर तंज कसते हुए लिखा, 'कब जागोगे'। वहीं  मोदी ने ट्वीट में आगे लिखा, 'ये बेहद शर्मनाक है कि क्रिकेट के अधिकारियों को इस बारे में कोई चिंता ही नहीं है।' 

PunjabKesari
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इस ट्वीट में ललित मोदी ने आईपीएल में शनिवार को दिल्ली और कोलकाता के बीच हुए मैच का एक वीडियो भी डाला है। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें पंत कहते दिख रहे हैं कि ये तो वैसे भी चौका है। और अगली ही गेंद पर चौका लगता है।

BCCI ने पहले ही कर दिया साफ 
PunjabKesari
बीसीसीआई ने इस पूरे मामले को खारिज कर दिया। उसने कहा कि ये सब गलत है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'पंत ने अपने इस वाक्य (ये तो वैसे भी चौका है) से पहले क्या कहा उसे किसी ने नहीं सुना। दरअसल, वो कप्तान श्रेयस अय्यर से ऑफ साइड पर फील्डर बढ़ाने की बात कह रहे थे, ताकि चौका बचाया जा सके।'

क्या है पूरा मामला  

30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर रोमांचक मैच देखने को मिला। लेकिन मुकाबला टाई हो गया। और आखिरकार सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मारी। लेकिन सोशल मीडिया में पंत का एक वायरल वीडियो में कहते हुए सुना जा रहा है- 'ये तो वैसे भी चौका है' पंत ऐसा तब कहते नजर आए, जब मुकाबला चौथे ओवर में था और केकेआर के रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि संदीप लामिछाने गेंदबाजी। तभी संदीप की अगली गेंद पर उथप्पा ने चौका जड़ दिया।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News