अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से नई शुरुआत करना चाहते हैं ऋषभ पंत, कही ये खास बातें

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 10:55 AM (IST)

कोलकाता: वेस्टइंडीज दौरे पर औसत प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बुधवार को कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 और टेस्ट श्रृंखला के जरिए नए सिरे से शुरूआत करना चाहते हैं। 

PunjabKesari
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला 15 सितंबर से शुरू होगी। पंत ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ‘मैने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए काफी मेहनत की है। मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलूंगा और नए सिरे से शुरूआत करना चाहूंगा।' वेस्टइंडीज दौरे के बारे में उन्होंने कहा, ‘टीम का प्रदर्शन शानदार रहा । सारे मैच जीतकर लौटना सुखद था। लेकिन अब वह बीती बात हो चुकी है। हमें घरेलू श्रृंखला खेलने का फायदा मिलेगा और सबसे अहम अच्छी शुरूआत करना होगा।' 

PunjabKesari
पंत ने आगे कहा, ‘मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करके भारत की जीत का सूत्रधार बनना चाहता हूं। इस समय फोकस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन पर है। एक समय पर एक श्रृंखला के बारे में ही सोचते हैं।' महेंद्र सिंह धोनी से तुलना के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं धोनी भाई का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं लेकिन मैं इस तुलना पर फोकस करने की बजाय अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News