पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी भगत और कदम का इरादा स्पेन में जीत के साथ नए सत्र के आगाज का
punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली : एक महीने तक स्पेन में अभ्यास करने के बाद भारत के शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम 2022 सत्र की शुरूआत स्पेनिश ओपन टूर्नामेंटों में जीत के साथ करना चाहते हैं। भगत और कदम दोनों स्पेनिश ओपन टूर्नामेंट खेलेंगे जो तीन दिन के अंतराल पर खेले जाने हैं।
पहला टूर्नामेंट ग्रेड टू टूर्नामेंट है जो मंगलवार से विक्टोरिया में शुरू होगा जबकि दूसरा ग्रेड वन टूर्नामेंट 9 से 13 मार्च तक कार्टाजेना में खेला जाएगा। भगत ने कहा कि सत्र की शुरूआत में स्पेन के यह टूर्नामेंट काफी अहम है। मैं पिछले एक महीने से स्पेन में अभ्यास कर रहा हूं और इससे मुझे अतिरिक्त फायदा मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि यह साल काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेल होने हैं। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज कदम ने कहा कि मैं युगांडा इंटरनेशनल और राष्ट्रीय टूर्नामेंट जीतने के बाद जीत की लय कायम रखना चाहता हूं। मैंनें अपने खेल पर काफी मेहनत की है और इसी वजह से स्पेन जल्दी आ गया ताकि पूरा फोकस कर सकूं। भगत एकल, युगल और मिश्रित युगल खेलेंगे जबकि कदम एकल और युगल में भाग लेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया