Paris Olympics : मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने पदक दौर के लिए किया क्वालीफाई
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 02:25 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक दौर में पहुंच गए हैं जबकि अर्जुन और रिदम 10वें स्थान पर रहे। भाकर और सरबजोत ने 580 का स्कोर बनाकर पदक दौर में जगह बनाई, जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया से होगा।
क्वालीफाईंग राउंड
पहला सेट : मनु और सरबजोत ने 193 अंक
दूसरा सेट : 195 अंक
तीसरा सेट : 192 अंक
दोनों कुल 580 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहे। अब भारतीय मिश्रित टीम मंगलवार को कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेगी।
इससे पहले मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक (Olympics) में रविवार को भारत को पहला पदक दिलाते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता। मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक के साथ ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी।
उन्होंने 221.7 के कुल स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। हालांकि एक समय वह सिल्वर की दावेदार लग रही थी लेकिन अंतिम समय में कोरियाई शूटर किम येजी ने उन पर बढ़त हासिल कर ली। किम येजी ने 241.3 के स्कोर के साथ सिल्वर जीता। वहीं पहले स्थान पर एक अन्य कोरियाई शूटर ओ ये जिन रही, जिन्होंने 243.2 के साथ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम किया।