मेकटिक और पाविच ने जीता विम्बलडन पुरुष युगल खिताब

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 12:03 PM (IST)

लंदन : मेट पाविच और निकोला मेकटिक की क्रोएशियाई जोड़ी ने फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेन्टीना के होरासियो जेबालोस को कड़े मुकाबले में चार सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीत लिया। 

मेकटिक और पाविच की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने ग्रेनोलर्स और जेबालोस को सेंटर कोर्ट पर हुए मुकाबले में 6-4, 7-6, 2-6, 7-5 से शिकस्त दी। इस साल पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे मेकटिक और पाविच का यह आठवां खिताब है। वे क्रोएशिया की पहली जोड़ी है जो विंबलडन का युगल खिताब जीतने में सफल रही और उन्होंने गोरान इवानिसेविच के यहां पुरुष एकल खिताब जीतने के 20 साल बाद ऐसा किया। 

पाविच इससे पहले अलग जोड़ीदारों के साथ 2018 में आस्ट्रेलियाई ओपन और पिछले साल अमेरिकी ओपन का खिताब जीत चुके हैं। मेकटिक का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। यह जोड़ी अब तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News