PCB को PSL 7 के आयोजन से हुआ इतने अरब रुपए का फायदा, रकम देख हो जाएंगे दंग

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 06:44 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस साल जनवरी-फरवरी में आयोजित किए गए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सातवें चरण से 2.3 अरब पाकिस्तानी रुपए का बंपर मुनाफा हुआ है। पीसीबी के आधिकारिक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि बोर्ड को पीएसएल से करीब 2.3 अरब पाकिस्तानी रुपए का लाभ हुआ है।

उन्होंने कहा कि मैं स्पष्टता से बताता हूं कि यह पीसीबी का शुद्ध लाभ है और जिन छह फ्रेंचाइजी ने पीएसएल में हिस्सा लिया था, उनका मुनाफा अलग है। लेकिन उन्होंने मुनाफे की रकम से छह टीमों को दिए जाने वाले हिस्से का खुलासा करने से इनकार कर दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News