जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को पाक का दौरा करने के लिए अतिरिक्त राशि नहीं दे रहा पीसीबी

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 04:38 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि वह जिम्बाब्वे की टीम को आगामी वनडे और टी20 श्रृंखला के लिए अपने देश का दौरा करने के लिए अतिरिक्त राशि नहीं दे रहा है। जिम्बाब्वे को 30 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच तीन वनडे और तीन टी20 रावलपिंडी और लाहौर में खेलने हैं।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि 2015 में और इसके बाद पीसीबी को जिम्बाब्वे, विश्व एकादश और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खेलने के लिए राशि देनी पड़ी थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। हमारा मानना है कि तब यह सही कदम था और दौरा करने वाले खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने और पाकिस्तान में क्रिकेट को बहाल करने के लिए ऐसा किया गया था। हालांकि पीसीबी बहुत तेजी से इससे आगे बढ़ गया। अब खिलाड़ियों को अच्छे वित्तीय पुरस्कार से लुभाने की जरूरत नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News