T20 विश्व कप स्थगित करने का समर्थन नहीं करेगा PCB, कहा- ICC को इंतजार करना चाहिए

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 09:26 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है क वह इस साल होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित करने के किसी फैसले का समर्थन नहीं करेगा क्योंकि इससे पूरा अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर अस्त व्यस्त हो जाएगा। पीसीबी के एक अधिकारी ने गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक से पहले कहा कि पाकिस्तान इस मामले में आईसीसी के फैसले का इंतजार करेगा। 

PunjabKesari
दरअसल, पीसीबी ने कहा, ‘अभी मई महीना चल रहा है और काफी समय है। आईसीसी सदस्यों को इंतजार करना चाहिये कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति क्या रहती है ।दो महीने बाद भी इस पर फैसला लिया जा सकता है।' उन्होंने कहा, ‘अभी कोई क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है लेकिन दो महीने बाद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को इंग्लैंड में खेलना है और उसके बाद फैसला लिया जा सकता है।' सूत्रों ने कहा कि पीसीबी एशिया कप और टी20 विश्व कप स्थगित किये जाने की अटकलों से खुश नहीं है। इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल के लिये संभावित विंडो मिल जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News