सर्जरी के बाद पेले का कोलन ट्यूमर निकाला गया, अब स्वास्थ्य बेहतर

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 02:39 PM (IST)

साओ पाउलो : महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के पेट के दाहिने हिस्से में बनी गांठ (कोलन ट्यूमर) आपरेशन करके निकाल दी गई है और अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने सोमवार को कहा कि 80 वर्ष के पेले आईसीयू में हैं और उन्हें कल ही नियमित कमरे में भेज दिया जाएगा।

पेले ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर कहा कि यह आपरेशन बड़ी जीत रहा। वह पिछले सप्ताह नियमित जांच के लिए अस्पताल गए थे जब इस ट्यूमर का पता चला। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि अब बेहतर महसूस कर रहा हूं और यहां के डॉक्टरों ने मेरी सेहत का पूरा ध्यान रखा। 

उन्होंने कहा कि मुझे आपके साथ शानदार जीत का जश्न मनाने की आदत है। इस मैच का भी सामना मैं मुस्कुराते हुए, खुशी और आशावादिता के साथ करूंगा। तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र पुरूष खिलाड़ी पेले के कूल्हे का 2012 में प्रत्यारोपण किया गया था जिसके बाद से उन्हें चलने फिरने में दिक्कत है। वह वॉकर या व्हीलचेयर की सहायता लेते हैं। हाल ही में उन्हें किडनी से जुड़ी समस्यायें भी आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News