वनडे टीम से बाहर होने के सवाल पर इशांत ने याद दिलाया अपना आ​खिरी मैच

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्ली: अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शनिवार को यहां कहा कि एकदिवसीय टीम में उनकी जगह इसलिए नहीं बन पा रही है क्योंकि भारतीय क्रिकेट में यह राय बन गई है कि वह टेस्ट मैचों के गेंदबाज है। वही मैंने आखिरी बार वनडे तीन साल पहले यानी 2016 में खेला था।

भारतीय क्रिकेट में नहीं पता, कहा से ऐसी राय बनती है
Cricket news in hindi, Indian Cricket Team, Fast Bowler, Ishant Sharma, ODI Cricket, set-up, Indian Cricket, Test bowler, Perceptions, exclusion, role
इशांत ने करियर में 80 एकदिवसीय मैच खेले है जिसमें आखिरी बार वह वनडे में तीन साल पहले दिखे थे। तीस साल के इस गेंदबाज ने अब तक 90 टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व किया है और उन्हें खुद को टेस्ट विशेषज्ञ पर देखा जाना पसंद नहीं। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के मीडिया सत्र के दौरान इशांत ने एक सवाल पर कहा, ‘हां, मैं मानता हूं कि भारतीय क्रिकेट में ऐसे विचारों के कारण मैं सीमित ओवर की टीम में नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि ऐसे विचार कहां से आते हैं।’ 

Cricket news in hindi, Indian Cricket Team, Fast Bowler, Ishant Sharma, ODI Cricket, set-up, Indian Cricket, Test bowler, Perceptions, exclusion, role
लिस्ट ए क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का औसत भी 50 से अधिक का है लेकन उन पर भी टेस्ट विशेषज्ञ का ठप्पा लगा है और इशांत खुद को सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज से जोड़ कर देखते हैं। दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘इमानदारी से कहूं तो यह कुछ ऐसा है जिससे खिलाडिय़ों को जूझना पड़ रहा है लेकिन मुझे नहीं पता ऐसी राय कहां से बनती है। इससे हम पर ठप्पा लग जाता है, ‘यह टेस्ट गेंदबाज है’, यह टी20 गेंदबाज है’, ‘लाल गेंद का गेंदबाज, ‘सफेद गेंद का गेंदबाज’ और भी बहुत कुछ।’ टेस्ट मैचों में 267 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि अगर कोई लाल गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर सकता है तो वह किसी भी प्रारूप में खेल सकता है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News