3 साल बाद फिर फिल सिमंस बने विंडीज टीम के मुख्य कोच

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 04:01 PM (IST)

सेंट जोंस: विवादित तरीके से पद से हटाए जाने के तीन वर्ष बाद फिल सिमंस को एक बार फिर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) के साथ नए करार के मुताबिक सिमंस चार वर्ष तक कैरेबियाई टीम के मुख्य कोच रहेंगे। 

सिमंस के अलावा इस पद के लिए डेसमंड हेयनस और फ्लायड रीफर भी रेस में थे लेकिन उन्होंने दोनों को पछाड़ते हुए यह पद हासिल किया। वर्ष 2016 में वेस्टइंडीज ने भारत में आयोजित टी-20 विश्व कप का दूसरी बार खिताब जीता था। लेकिन इसके छह माह बाद ही सितंबर में सिमंस को टीम के मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया था। सीडब्ल्यूआई ने इसके पीछे सांस्कृतिक और रणनीतिक द्दष्टिकोण में मतभेदों का हवाला दिया था।

इसके बाद सिमंस अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे और उनकी कोचिंग में टीम ने 2019 के एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी किया, हालांकि विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News