भारत के साथ खेलने से विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी होगी : रोस टेलर

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 05:01 PM (IST)

दुबई: न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज रोस टेलर ने मंगलवार को कहा कि खिताब के प्रबल दावेदार भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने से उनकी टीम को 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिये तैयार होने में मदद मिलेगी। न्यूजीलैंड 25 मई को भारत और 28 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा। विश्व कप में उसका पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 1 जून को कार्डिफ में होगा। 

PunjabKesari
आईसीसी के अनुसार टेलर ने कहा, ‘भारत के खिलाफ 25 मई का मैच बहुत अच्छी तैयारी होगी। वह सबसे मजबूत टीमों में से एक है और टूर्नामेंट से पहले खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल है। हमारे लिये यह अच्छा होगा कि हम एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करें।' विश्व कप में आईसीसी ने 1992 के प्रारूप को अपनाया जिसमें सभी दस टीमें राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगी। शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। टेलर ने प्रारूप की तारीफ की और इसे आकर्षक करार दिया। उन्होंने कहा, ‘इस प्रारूप में हर कोई हर किसी से खेलता है। यह 1992 जैसा ही है और यह आकर्षक और सही है।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News