पोलैंड ने रूस के हॉकी खिलाड़ी को हिरासत में लिया, जासूसी का संदेह

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 03:44 PM (IST)

वारसॉ (पोलैंड) : पोलैंड ने शुक्रवार को रूस के एक हॉकी खिलाड़ी को जासूसी करने के संदेह में हिरासत में लिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। यह खिलाड़ी पोलैंड की शीर्ष हॉकी लीग में खेलता है। 

पोलैंड के न्याय मंत्री बिगन्यू जियोब्रो ने कहा, ‘रूस के जासूस एक एक करके पकड़े जा रहे हैं।' उन्होंने कहा, ‘एक एथलीट के भेष में काम कर रहे एक जासूस को पकड़ा गया है।' जियोब्रो ने कहा कि यह संदिग्ध एथलीट पहले लीग क्लब के लिए खेल चुका है और हिरासत में लिए गये जासूसी नेटवर्क का 14वां सदस्य था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News